भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय युवाओं के लिए 'भारत को जानो' नामक कार्यक्रम की शुरूआत 8 जनवरी 2014 को की. इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रवासी भारतीय दिवस-2014 के दौरान की गई.
इसका उद्देश्य उन्हें अपने देश और अपने मूल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि वे इसे और भी अधिक बेहतर ढंग से समझ सकें.
प्रवासी भारतीय दिवस-2014 कार्यक्रम में 50 देशों के 900 से भी अधिक प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया. प्रवासी भारतीय दिवस-2014 में सबसे अधिक 200 प्रतिनिधि मलेशिया से हैं.
प्रवासी भारतीय दिवस-2014 के अवसर पर प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री वयालार रवि ने कहा कि कार्यक्रम के अधीन प्रत्येक वर्ष विभिन्न देशों में रहने वाले 18 से 20 वर्ष की उम्र के भारतीय मूल के 20 युवाओं को भारत का दौरा करने का अवसर मिलता है. इससे उन्हें भारतीय लोगों और भारतीय समाज को गहराई से समझने का मौका मिलता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation