भारत-पारागुए विदेश कार्यालय परामर्श का दूसरा दौर (आपीएफओसी) नई दिल्ली में 17 अगस्त 2015 को आयोजित किया गया. इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना है.
आर स्वामीनाथन, सचिव (एमएस, सीपीवी और एसए), विदेश मंत्रालय ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल और पैराग्वे के उप विदेश मंत्री ऑस्कर कैबीलो सरुबी ने पैराग्वे के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
इस बैठक के दौरान, राजनीतिक, वाणिज्यिक और व्यापार, वित्तीय, पर्यटन, तकनीकी और सहयोग के अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने मर्कोसुर और संयुक्त राष्ट्र सुधारों सहित भारत के लैटिन अमेरिकी कैरिबियन राज्यों के समुदाय (CELAC) के साथ चल रहे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation