भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक नई दिल्ली में 20 सितंबर 2014 को आयोजित की गई. तीसरे जेसीसी की सह अध्यक्षता केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन मुहम्मद अली ने की.
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के पहलों की प्रगति की समीक्षा की गई. इसमें द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए निर्देश देने हेतु महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान करने पर भी फोकस किया गया.
अबुल हसन मुहम्मद अली ने अपने नई दिल्ली की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ भी मुलाकात की. मोदी के साथ मुलाकात में उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा उन्हें बांग्लादेश आने का न्यौता दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि वे बांग्लादेश की यात्रा जल्द ही करने की योजना बनाएंगे और शेख हसीना का भारत में स्वागत करेंगें. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की पहली द्विपक्षीय बातचीत संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की सितंबर 2014 में होने वाली बैठक के दौरान होगी.
भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति
संयुक्त सलाहकार समिति का गठन विकास के लिए सहयोग पर समझ की रूपरेखा के तहत किया गया था. समझौते पर हस्ताक्षर भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सितंबर 2014 में बांग्लादेश के दौरे के दौरान किया गया था. जेसीसी की पहली और दूसरी बैठक क्रमशः नई दिल्ली में मई 2012 और ढाका में फरवरी 2013 में आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation