भारत और रूस की संयुक्त भागीदारी से निर्मित पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान टी-50 (T-50 fighter plane) का प्रथम अंतरराष्ट्रीय उड़ान रूस के मास्को में किया गया. मॉस्को के अंतरराष्ट्रीय विमान प्रदर्शन (MAKS-2011, Moscow air show-2011, मैक्स 2011 एयर-शो) में 17 अगस्त 2011 को भारत और रूस की संयुक्त भागीदारी से निर्मित प्रथम स्टेल्थ लड़ाकू विमान 15 मिनट के लिए आसमान में उड़ा.
भारतीय वायु सेना ने इस लड़ाकू विमान का नाम सुखोई टी-50 (Sukhoi T-50 fighter plane) रखा है, जबकि रूस में इस विमान का अधिकारिक नाम पीएके एफए (PAK FA: Perspektivny aviatsionny kompleks frontovoy aviatsii, Perspective Frontline Aviation Complex) है.
भारत और रूस की संयुक्त भागीदारी से निर्मित पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान टी-50 (T-50 fighter plane) अमेरिका के एफ-22 रैपटर (US's F-22 Raptor fighter plane) के समकक्ष है. हालांकि टी-50 की निर्माण लागत एफ-22 रैपटर से मात्र आधी है. वर्ष 2015 तक इसके भारतीय वायुसेना में शामिल होने की संभावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation