ह्वाइट हाउस ने भारतवंशी प्रतिष्ठा खन्ना को चैंपियंस ऑफ चेंज से 17 जून 2014 को सम्मानित किया. इस सम्मान के लिए चुने गए दस स्थानीय चैंपियनों में से वह एक हैं. इन सभी को अपने समुदाय में अनुकरणीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया.
चैंपियंस ऑफ चेंज के अन्य विजेता हैं– मैक्सिको के हेक्टर, स्टीवन, संयुक्त राज्य अमेरिका के सराही, मोरक्को के कमाल, ताइवान के एस्थर, कोलंबिया के दयाना एल्विरा टोर्रेस, फिलीपींस के रूस्टी, मैक्सोके के अन्ना जारागोजा और मैक्सिको के ही अनाही मेन्डोजा.
इन सभी दस विजेताओं को प्रत्येक सप्ताह भविष्य में जीत हासिल करने के लिए ह्वाइट हाउस में अपने विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
सभी दस स्थानीय चैंपियंस ऑफ चेंज विजेता पहले डेफर्रड एक्शन फॉर चाइलडहुड अराइवल (डीएसीए) प्रोग्राम के लाभार्थी रहे हैं. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2012 में की थी.
प्रतिष्ठा खन्ना से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• प्रतिष्ठा का जन्म दिल्ली में हुआ था औऱ दस वर्ष की उम्र में वह संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं.
• वह यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी( यूएमबीसी) में सीनियर छात्र हैं और मई 2015 में जीवविज्ञान से स्नातक हो जाएंगी.
• वह यूएमबीसी में ड्रीमर्स फॉर ड्रीमर्स छात्र संगठन की भी सदस्य हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation