भारतीय कलाकार भारती खेर को फ्रांस के सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार 'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' से 23 मार्च 2015 को सम्मानित किया गया. समकालीन कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें यह सम्मान दिया गया.
भारती खेर को चौदह फीट ऊंची प्रतिमा के माध्यम से नीली स्पर्म व्हेल के हृदय को दर्शाने के कारण प्रसिद्धि मिली थी. भारती खेर चित्रकारी, कलात्मक मूर्तियां बनाने के लिए जानी जाती हैं. भारती बिंदी के साथ किये गये उल्लेखनीय प्रयोग के लिए प्रसिद्ध है.
भारती से पहले अभिनेता शाहरुख खान, नंदिता दास, ऐश्वर्या राय बच्चन, फोटोग्राफर रघु राय, रंगकर्मी इब्राहिम अलकाजी, हबीब तनवीर और लेखक उपमन्यु चटर्जी को यह सम्मान प्रदान किया गया.
फ्रांस के ‘नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स’ पुरस्कार के बारे में
फ्रांस का नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स (Knight of the Order of Arts and Letters) प्रतिष्ठित पुरस्कार कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation