भारतीय चित्रकार गणेश पाइन का कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से 12 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे.
गणेश पाइन के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• गणेश पाइन ने कोलकाता के कला व शिल्प के सरकारी महाविद्यालय से 1959 में स्नातक की उपाधि ली.
• कलाकारों के कलाकार, दार्शनिकों के दार्शनिक आदि जैसी उपाधियों से नामित गणेश पाइन को उनकी कला और उनके काम के लिए कई अवॉर्डों से सम्मानित किया गया.
• उन्हें वर्ष 1985 में शिरोमणि पुरस्कार और 1973 में बिड़ला अकादमी का कला व संस्कृति सम्मान मिला.
• केरल सरकार ने पाइन को राजा रवि वर्मा अवॉर्ड से और वर्ष 2012 में भारतीय वाणिज्य मंडल ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया.
• गणेश पाइन अवनींद्रनाथ टैगोर से प्रभावित थे. उन पर फ्रांस हाल्स-रेमब्रांड्ट और पॉल क्ली का भी प्रभाव था.
• गणेश पाइन को लाइट एंड शेड चित्रकारी के लिए खास तौर पर जाना जाता था.
• गणेश पाइन का जन्म 1937 में कोलकाता में हुआ था.
• उनके पहले चित्र विंटर मौरनिंग्स को खूब ख्याति मिली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation