भारतीय निशानेबाजों ने तेहरान में 26 अक्टूबर 2013 को सम्पन्न छठी एअर गन शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 37 पदक जीते. इनमें 9 स्वर्ण, 12 रजत और 16 कांस्य पदक हैं. 9 स्वर्ण पदकों में से 8 जूनियर और युवा श्रेणी में हैं.
भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची
• कपिल कुमार 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल जूनियर
• समरजीत सिंह 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल युवा
• मलाइका गोयल 10 मीटर महिला एयर पिस्टल
• संजीव राजपूत 50 मीटर पुरुष राइफल, संजीव राजपूत ने चार पोडियम स्थान हासिल किए.
विदित हो कि भारत ने सीनियर, जूनियर और युवा श्रेणियों में 65 निशोनबाजों का दल चैंपियनशिप में भेजा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation