27 फरवरी 2015 को भारतीय नौसेना थिएटर लेवल रेडिनेस एंड ऑपरेशनल एक्सरसाइज (TROPEX)-2015 पूरा कर लिया. इस अभ्यास में समुद्री युद्ध के सभी आयामों का अभ्यास किया गया.
एक महीने तक चला TROPEX – 2015 का उद्देश्य भारतीय नौसेना के अरब सागर और उत्तरी हिन्द महासागर में परिचालन के सिद्धांत और संचालन क्षेत्र की पुष्टि करना था.
TROPEX -2015 के महत्वपूर्ण तथ्य
•TROPEX – 2015 में तीन नौसेना कमानों से करीब 50 जहाज और पनडुब्बियों और 70 विमानों ने हिस्सा लिया.
•इसमें भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल की इकाईयों ने भी भाग लिया.
•भारतीय नौसेना ने दो कैरियर टास्क फोर्स को एक साथ तैनात किया था.
•आईएनएस विराट और आईएनएस विक्रमादित्य दोनों ने संचालन परिदृश्य में अपने– अपने उड़ानों के साथ इस अभ्यास में हिस्सा लिया.
•इसमें परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र, हाल ही में शामिल किया गया P8I लॉन्ग रेंज की समुद्री टोही विमान को भी शामिल किया गया था.
•हाल ही में शामिल किया गया निर्देशित मिसाइल विध्वंसक कोलकाता और पनडुब्बी रोधी युद्ध कार्बेट कामोरता भी इस अभ्यास का हिस्सा बने.
•TROPEX – 2015 ने भारतीय नौ सेना के सभी आयामों में आक्रामक क्षमताओं के लिए एक सुदृढ़ मंच प्रदान किया. इसने रुकमणि उपग्रह का प्रयोग कर नेटवर्क केंद्रित संचालन ( NCO) को शामिल किया.
•मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) मिशन पर अभ्यास के दौरान इसने नौसेना की विभिन्न भूमिकाओं के तहत सेवा करने की क्षमता को भी मजबूत बनाया.
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation