Indian Navy and Coast Guard have foiled an attack by Somalian pirates on a foreign merchant vessel in the Arabian sea. भारतीय नौसेना का टीयू 142 नामक (जलदस्यु रोधी गश्त करने वाले अपने टीयू 142 विमान) हवाई जहाज ने अरब सागर में चीनी पोत एमवी फू चेंगे पर सोमालियाई जलदस्युओं के हमले को 5 मई 2011 को विफल कर दिया. यह पोत जेद्दाह से तूतीकोरिन जलपत्तन (कर्नाटक, भारत) पर जा रहा था. कर्नाटक के कारवाड़ तट से 450 समुद्री मील दूर इस पोत पर जलदस्युओं ने हमला किया. यह चीनी पोत एमवी फू चेंगे पनामा में पंजीकृत है. पोत पर चालाक दल के 24 चीनी नागरिक सवार थे.
इस कार्रवाई से भारतीय नौसेना की तत्परता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति कर्तव्य परायणता परिलक्षित होती है, क्योंकि इस कार्रवाई में नाटो कार्यबल, चीनी कार्यबल और सामुद्रिक बचाव समन्वय, बीजिंग भी शामिल थे, चीनी कार्यबल ने भारतीय नौसेना को उसकी त्वरित और दृढ़ कार्रवाई के प्रति धन्यंवाद ज्ञापित किया, क्योंकि उसके कारण ही एमवी फुल सिटी पर समुद्री डाकुओं का हमला असफल हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation