भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दिलीप त्रिवेदी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक 17 अगस्त 2013 को नियुक्त किया. दिलीप त्रिवेदी द्वारा प्रणय सहाय का स्थान लिया जाना है, जो 31 जुलाई 2013 को सेवानिवृत्त हुए.
दिलीप त्रिवेदी
• वह वर्तमान में बीएसएफ के मुख्यालय में विशेष महानिदेशक पद पर तैनात हैं.
• वह वर्ष 1978 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
• दिलीप त्रिवेदी राज्य पुलिस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं और वह केंद्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर भी रहे हैं.
विदित हो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है. लगभग 3 लाख जवानों वाला सीआरपीएफ बल देश में मुख्य रूप से नक्सल विरोधी अभियानों तथा आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation