अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 3 जून 2014 को भारतीय मूल की अमेरिकी शेफाली राजदान दुग्गल को अमेरिका के होलोकास्ट मेमोरीयल परिषद का सदस्य नियुक्त किया.
शेफाली राजदान दुग्गल
• वह ओबाम विक्ट्री ट्रस्ट की सह अध्यक्ष थीं.
• होलोकास्ट मेमोरीयल परिषद में सदस्य की नियुक्ति के समय वह डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति (डीएनसी) की राष्ट्रीय वित्त समिति की सदस्य और डीएनसी के महिला नेतृत्व मंच की राष्ट्रीय सह अध्यक्ष थीं.
• वह एमिली सूची की राष्ट्रीय बोर्ड के निदेशकों की सदस्य हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच कैलिफोर्निया समिति उत्तर और अमेरिका के डॉक्टरों की राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड की सदस्य हैं.
• वह स्मिथसोनियन संग्रहालय की राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में सदस्य भी हैं और दक्षिण एशियाई अमेरिकी डिजिटल संग्रह (एसएएडीए) की वरिष्ठ सलाहकार हैं.
होलोकास्ट मेमोरीयल परिषद
अमेरिका होलोकास्ट मेमोरीयल परिषद कांग्रेस द्वारा 1980 में स्थापित किया गया था जिसका उद्देश्य प्रलय के समय में राष्ट्र का नेतृत्व और निजी धन जुटाने और अमेरिका के होलोकास्ट मेमोरीयल संग्रहालय का निर्माण करना था.
परिषद में 55 सदस्य होते हैं और एक वर्ष में दो बार बैठक आयोजित होती हैं. परिषद के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है.
सीनेट और प्रतिनिधि सभा से पांच सदस्य और शिक्षा विभाग, गृह, और राज्य से तीन पदेन सदस्यों को नियुक्त किया जाता है.
राष्ट्रपति द्वारा नियुक्तियों की सेवा अवधि पांच साल तथा और 11 सदस्यों की सेवा अवधि प्रत्येक वर्ष समाप्त हो जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation