भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक रानी रामास्वामी को अमेरिका की नेशनल काउंसिल ऑन द आर्ट्स का सदस्य नियुक्त किया गया. रानी रामास्वामी की नियुक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 24 जुलाई 2012 को की गई.
रानी रामास्वामी ने वर्ष 1992 में रागमाला डांस कंपनी की स्थापना की. वह रागमाला डांस कंपनी की संस्थापक और सह कला निदेशक हैं. वह वर्ष 1978 से एक भरतनाट्यम नृत्यांगना और गुरु हैं. रानी रामास्वामी के काम को वाकर आर्ट सेंटर, अमेरिकन कंपोजर फोरम और मिनेयापोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स में भी शामिल किया गया. रानी रामास्वामी को 14 मैकनाइट फैलोशिप, बुश फाउंडेशन कोरियोग्राफी फेलोशिप और आर्ट्स इंटरनेशनल की आर्टिस्ट एक्सप्लोरेशन फंड पुरस्कार प्रदान किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation