भारतीय मूल की सीमा मल्होत्रा को ब्रिटेन में पहली शैडो मंत्री नियुक्त किया गया. सीमा मल्होत्रा किसी भी पार्टी से शैडो मंत्री बनने वाली पहली सांसद बन गई. वह हेलेन जोन्स का स्थान ग्रहण करेगी. हेलेन जोन्स ने जुलाई 2014 में शैडो मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था.
सीमा मल्होत्रा लेबर पार्टी से हैं. लेबर पार्टी ने घरेलू हिंसा और उससे संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए और महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सीमा मल्होत्रा की नियुक्ति की.
शैडो मंत्री
- शैडो मंत्री संसद में मुख्य विपक्षी पार्टी का एक सदस्य होता है, जिसे अगर उसकी पार्टी सत्ता में आती है तो मंत्री पद दिया जाता है.
- यदि लेबर पार्टी आम चुनाव जीतता है तो, महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए वह गृह मंत्रालय के मंत्री होंगे.
- सीमा मल्होत्रा पूर्व प्रबंधन सलाहकार और फेबियन महिला नेटवर्क की संस्थापक है. सीमा मल्होत्रा को वर्ष 2011 में फ़ेल्ठम और हेस्टन के लिए सांसद के रूप में निर्वाचित किया गया था.
- वह बलात्कार, घरेलू और यौन हिंसा, साथ ही मादा जननांग विकृति, जबरन शादी, तस्करी और वेश्यावृत्ति के पीड़ितों की मदद के लिए कार्य करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation