भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह को वाइट हाउस द्वारा बदलाव के दस सौर चैंपियनों में से एक के लिए नामित किया गया. उन्हें अमेरिका-भर में उनके द्वारा सौर नियोजन में की गई उनकी पहल के कारण नामित किया गया.
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह को नामित करने की घोषणा बदलाव की सौर चैंपियनशिप नामक पहल के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के अवसर पर 19 अप्रैल 2014 को किया गया. यह पहल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा वर्ष 2012 में लांच की गई जलवायु कार्य-योजना का अंग है. जलवायु कार्य-योजना का उद्देश्य कार्बन-प्रदूषण कम करना और स्वच्छ ऊर्जा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.
सौर चैंपियनशिप में अनुमत समय घटाने में सहायता करने वाले सामाजिक नेता, स्वच्छ ऊर्जा स्रोत की तलाश करने वाले व्यवसाय-स्वामी और अपने ग्राहकों को नए, नवीकरणीय विकल्प उपलब्ध करने के इच्छुक गृह-निर्माता शामिल हैं.
राजेंद्र सिंह सी सम्बंधित मुख्य तथ्य
राजेंद्र सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डी. हाउसर बैंक्स प्रोफेसर और दक्षिणी कैरोलाइना में क्लेमसन यूनिवर्सिटी (Clemson University’s) के सिलिकॉन नैनोइलेक्ट्रानिक्स केंद्र के निदेशक हैं.
वर्ष 1973 में राजेंद्र सिंह ने अरब तेल प्रतिबंध के दौरान अपना डॉक्टोरल शोध-प्रबंध सौर सेल्स को समर्पित किया. उन्होंने पिछले 4 दशकों से फोटोवोल्टेइक (पीवी) मॉड्यूल निर्माण की प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने वाले एक विजनरी लीडर के रूप में कार्य किया.
राजेंद्र सिंह अमेरिका, उभरती अर्थव्यवस्थाओं और अल्पविकसित अर्थव्यवस्थाओं में वैश्विक विद्युत बुनियादी संरचना को रूपांतरित करने के लिए फोटोवोल्टेइक्स को स्थानीय डायरेक्ट-करेंट इलेक्ट्रिसिटी के स्रोत के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.
वे उत्तरी कैरोलाइना में कानून और विनियम लाने के लिए नागरिक समूहों के साथ सक्रियता से संलग्न हैं, जो सौर-उत्पादित विद्युत की संवृद्धि की ओर अग्रसर करेगा.
जलवायु कार्य-योजना
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कार्बन-प्रदूषण कम करने और स्वच्छ ऊर्जा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक जलवायु कार्य-योजना जून 2012 में लांच की.
योजना का उद्देश्य वर्ष 2020 तक वायु-विद्युत, सौर विद्युत और भू-तापीय विद्युत-उत्पादन को दोगुना करना और संघीय सहायता-प्राप्त आवासीय भवनों में तत्स्थान नवीकरणीय ऊर्जा-उत्पादन तिगुने से भी ज्यादा करना है.
इस योजना के परिणामस्वरूप वर्ष 2013 में अमेरिका ने नई सौर स्थापनाओं में लगभग 11 गुना वृद्धि के साथ रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि दर्ज की, जो 2.2 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी घरों को विद्युत प्रदान करने के लिए पर्याप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation