भारतीय मूल के एमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए. अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाले वह भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति हैं. कैलीफोर्निया के इस चिकित्सक ने कड़े मुकाबले में निवर्तमान रिपब्लिकन डैन लंग्रेन को पराजित किया. चुनाव कैलीफोर्निया की सातवीं जिला कांग्रेस सीट के लिए हुए थे, जो सेक्रामेंटो उप शहर का प्रतिनिधित्व करता है. सैक्रोमेंटो काउंटी रजिस्ट्रार ऑफ वोटस ने 16 नवंबर 2012 को यह घोषणा की.
डेमोक्रेट उम्मीदवार एमी बेरा को 51.1 प्रतिशत मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डैन लंग्रेन को 48.9 प्रतिशत मत मिले. एमी बेरा ने अपनी दूसरी कोशिश में डैन लंग्रेन को हराया. दो वर्ष पहले भी उन्होंने डैन लंग्रेन के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे.
एमी बेरा का पालन-पोषण कैलीफोर्निया के ला पाल्मा में हुआ. उन्होंने इरविन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया से जीवविज्ञान में स्त्रातक की डिग्री ली और वर्ष 1991 में वहीं से एमडी की उपाधि ली.
विदित हो कि वर्ष 1952 में भारतीय मूल के दलीप सिंह सौंद और वर्ष 2004 में लुइजियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation