टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को अपनी एंड्रॉयड शाखा का प्रमुख नियुक्त किया. सुंदर पिचाई द्वारा एंडी रूबिन का स्थान लिया जाना है. सुंदर पिचाई को मिला यह पद गूगल के शीर्ष प्रबंधन में सबसे अहम पदों में से एक है.
सुंदर पिचाई से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस नियुक्ति से पहले सुंदर पिचाई क्रोम और एप्स का नेतृत्व कर रहे थे.
• सुंदर ने वर्ष 2004 में प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इनोवेशन शाखा के प्रमुख के तौर पर काम शुरू किया था. इस शाखा के तहत ही गूगल क्रोम, क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास किया गया.
• इसके अलावा उन्होंने जीमेल और गूगल मैप्स जैसे कई एप्स के विकास में भी योगदान दिया.
• वर्ष 1993 में आइआइटी खड़कपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ही मास्टर्स डिग्री प्राप्त की.
• व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की.
• सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation