भारतीय रिजर्व बैंक (RBI: Reserve Bank of India, आरबीआई) की डिप्टी गर्वनर श्यामला गोपीनाथ 20 जुन 2011 को सेवानिवृत हुईं. श्यामला गोपीनाथ अप्रैल 1972 में भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़ी थीं. सितंबर 2004 से वह आरबीआई की डिप्टी गवर्नर के पद पर थीं.
कॉमर्स से स्नातकोत्तर श्यामला गोपीनाथ का जन्म 20 जून 1949 को हुआ था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI: Reserve Bank of India, आरबीआई) में उनका डिप्टी गर्वनर के रूप में कार्यकाल सितंबर 2004 से सितंबर 2009 तक था. इसके बाद उनका कार्यकाल बढ़ाकर 20 जुन 2011 तक कर दिया गया था.
श्यामला गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) से भी वर्ष 2001-2003 तक जुड़ी रही थीं. वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (1998-2001) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (1994-1996) के निदेशक मंडल में भी रह चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation