प्रख्यात न्यूरोसर्जन और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव सत्या पॉल अग्रवाल का 17 नवम्बर 2015 को निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे.
उनके परिवार में उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल, बेटा तुषार अग्रवाल एवं बेटी आशिमा शर्मा हैं.
अग्रवाल वर्ष 2005 से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी महासचिव के पद पर कार्यरत थे. वे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस के अध्यक्ष भी थे एवं रेड क्रीसेंट सलाहकार निकाय में भी कार्यरत थे.
वे एक जाने-माने सार्वजानिक स्वास्थ्य प्रशासक थे एवं उन्होंने विभिन्न आपदा राहत कार्यों के निष्पादन में एक निर्णायक भूमिका निभाई. वर्ष 1996 से 2005 तक वे केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग में महानिदेशक पद पर कार्यरत थे.
पुरस्कार एवं उपलब्धियां
• वर्ष 2014 में, उन्हें बेल्जियम रेड क्रॉस फ़्लैंडर्स स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.
• चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें वर्ष 2010 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2005 में उन्हें टीबी के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2002 में उन्हें प्रख्यात मेडिकल व्यक्ति के रूप में, डॉ बी सी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
• वे हेनरी डूनेंट पदक के विजेता भी हैं जो कि रेड क्रॉस मूवमेंट का सर्वोच्च पदक है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation