भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वैश्विक कंपनी बनने के उद्देश्य से आईएल एंड एफएस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ 20 नवंबर, 2015 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
आईएल एंड एफएस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज बुनियादी ढांचे की प्रमुख कंपनी आईएल एंड एफएस की एक सहायक कंपनी है.
इस समझौते के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का उद्देश्य हवाई अड्डे के विकास, संचालन और प्रबंधन में वैश्विक कंपनी बनना है. इस समझौते से प्राधिकरण को मध्य पूर्व, अफ्रीका क्षेत्रों के साथ-साथ सीआईएस देशों में हवाई अड्डे के विकास के अवसरों को पहचानने का मौका मिलेगा.
गौरतलब है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने भारत में मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में 60 से अधिक हवाई अड्डों का विकास किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) भारत की प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास और वित्तीय कंपनियों में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation