केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में 22 दिसंबर 2015 को भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी का थीम ‘भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान’ है. केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्पादों के उत्कृष्ट संग्रह की इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय वस्त्र डिजाइन केन्द्र (एनसीटीडी) के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन उत्पादों के प्रोत्साहन की गतिविधियों के माध्य्म से हथकरघा उत्पादों की नवीनतम श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया. भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान नामक यह श्रृंखला न सिर्फ भारत के हथकरघा बुनकरों की समृद्ध परंपरा और उच्च कौशल को प्रतिबिंबित करती है बल्कि हथकरघा कपड़ों के घर में बने स्टॉल, शॉल के साथ-साथ वस्त्रों के एक शानदार संग्रह को प्रस्तुत करती है.
इस प्रदर्शनी में 160 विभिन्न हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिनमें देश में बनने वाले सभी प्रमुख ब्रांड शामिल हैं. इन उत्पादों को बनाते समय घरेलू और निर्यात बाजारों की मांग को ध्यान में रखा गया.
विदित हो कि भारत सरकार का कपड़ा मंत्रालय देश के हथकरघा बुनकरों के लिए विभिन्न विकासात्मक और कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से हथकरघा क्षेत्र के समग्र विकास को प्राप्त करने के प्रति वचनबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की घोषणा की थी. भारतीय हथकरघा ब्रांड योजना का भी उनके द्वारा इसी वर्ष चेन्नई में शुभारंभ किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation