आसमान छूती महंगाई भारतीयों की सबसे बड़ी चिंता है. महंगाई ने लोगों की रोजगार सुरक्षा, रोजगार की संभावनाओं और वित्तीय स्थिति की चिंता को पीछे छोड़ दिया है. सर्वेक्षण कंपनी नीलसन (Nielsen) द्वारा 2011 की पहली तिमाही में किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई.
नीलसन (Nielsen) के सर्वेक्षण के अनुसार 14 प्रतिशत भारतीयों ने खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को अपनी सबसे बड़ी चिंता बताया है. कंपनी ने 51 देशों में 28 हजार लोगों पर ग्लोबल सर्वेक्षण किया, जिसमें उपभोक्ता के रूप में उनकी चिंताओं को जाना गया. इस ग्लोबल सर्वेक्षण में एक हजार भारतीयों ने हिस्सा लिया.
नीलसन इंडिया (Nielsen India) के मैनेजिंग डायरेक्टर (उपभोक्ता) जस्टिन सर्जेट के अनुसार, ऐसा मुख्यत: अर्थव्यवस्था के विकास और बाजार में रोजगार बने रहने के कारण है. अध्ययन में भारतीय अगले एक वर्ष में अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा आशावादी पाए गए.
सर्वेक्षण कंपनी नीलसन (Nielsen) द्वारा भारत में किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि वर्ष 2011 के प्रथम तिमाही में 65 प्रतिशत भारतीयों ने अतिरिक्त आय की बचत की. हालांकि इस दौरान उन्होंने तकनीकी उत्पादों, नए कपड़ों अथवा अवकाश पर खर्च किया. सर्वेक्षण के अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश में गिरावट दर्ज हुई. मात्र 36 प्रतिशत ने म्यूचुअल फंड में निवेश किया, जबकि इससे पहले की तिमाही में 45 प्रतिशत ने इसमें निवेश किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation