भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना हसमुखभाई पटेल ने बीजिंग में आयोजित आईटीटीएफ पैरा टेबल टेनिस एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग में रजत पदक 21 अक्टूबर 2013 को जीता. इसी के साथ भाविना हसमुखभाई पटेल आईटीटीएफ पैरा टेबल टेनिस एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के फाइनल में भाविना हसमुखभाई पटेल को चीन की झांग मिआओ ने 6-11, 9-11, 2-11 से पराजित किया.
गुजरात की भाविना हसमुखभाई पटेल ने इससे पहले कोरिया की दूसरी वरीय जि नाम जुन को 3-1, 11-6, 9-11, 11-7, 11-9 और ताइपे की या चु ली को क्वार्टर फाइनल में 112, 118, 116 से पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation