भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले 7 फरवरी से 9 फरवरी 2013 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए. भारत यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिले. प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले के साथ प्रभारी विदेश मंत्री एवं आर्थिक कार्य मंत्री ल्योनपो खांडू वांग्चुक और विदेश सचिव येशी दोरजी तथा भूटान शाही सरकार के अन्य अधिकारी भी आए.
जिग्मी वाई थिनले से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जिग्मी वाई थिनले वर्ष 2008 से भूटान की शाही सरकार के प्रधानमंत्री हैं. 6 नवम्बर 2008 को भूटान विश्व का सबसे नया लोकतंत्रिक देश बना.
• इससे पहले वह जुलाई 1998 से जुलाई 1999 और अगस्त 2003 से अगस्त 2004 तक दो कार्यकाल के लिए भूटान के प्रधानमंत्री बने.
• वर्ष 1994 में वह संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भूटान के स्थायी प्रतिनिधि रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation