भूटान विश्व बैंक की एजेंसी माइगा (बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी) का 8 दिसंबर 2014 को 181वां सदस्य बन गया. माइगा विश्व बैंक समूह की राजनीतिक जोखिम बीमा और क्रेडिट वृद्धि संस्था है.
भूटान ने माइगा का सदस्य बनने के लिए अपनी सदस्यता संबंधी सभी अर्हताओं को पूरा किया.
सदस्य बनने के लाभ-
- इस संस्था का सदस्य बनने से भूटान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके सदस्य देशो से उधार लेने की सुविधा (ईसीबी) का लाभ ले सकेगा.
- माइगा का सदस्य बनने से भूटान के निजी क्षेत्र और निगमों के पास सीधे विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की गारंटी जारी करने के लिए माइगा के पास आवेदन करने का विकल्प होगा.
- माइगा की एफडीआई संबंधी गारंटी से ईसीबी की संशोधित नियम और शर्तों से निवेशकों को आसानी होगी.
- प्रीमियम दरों का निर्णय परियोजना के आधार पर लिया जाएगा. और देश, क्षेत्र, लेन-देन और बीमा जोखिम के आधार पर बदलता रहेगा.
- भूटान अब एजेंसी के निवेश की गारंटी के लिए पात्र है.
- भूटान के निवेशक अन्य विकासशील देशों (माइगा सदस्यों) में निवेश करने पर, निवेश की सुरक्षा के लिए पात्र होंगे.
- इससे पहले अक्टूबर 2012 में, भूटान ने माइगा की सदस्यता के लिए आवेदन किया था.
- माइगा का सदस्य बनने के लिए उसके कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करना और सदस्यता-समर्थन संबंधी प्रमाण-पत्र जामा करना अनिवार्य है.
इसके बाद यह प्रमाण- पत्र विश्व बैंक के समक्ष प्रस्तुत किए जाते हैं.
माइगा में सदस्यता केवल विश्व बैंक के सदस्य देशों के लिए उपलब्ध हैं. भूटान के पास क्रेडिट रेटिंग नहीं है, लेकिन भूटान वर्ष 1981 से विश्व बैंक का सदस्य है.
बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी के बारे में
माइगा विश्व बैंक समूह का सदस्य है. माइगा, आर्थिक विकास को बढ़ाने में मदद करने, गरीबी कम करने, और लोगों के जीवन- स्तर को बेहतर बनाने के लिए विकासशील देशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ावा देने के लिए काम करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation