प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को गुरूत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी.
परमाणु ऊर्जा तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा लिगो-भारत परियोजना (लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल-वेव अब्ज़रवेटरी इन इंडिया) के नाम से प्रस्ताव शुरू किया गया.
लिगो-भारत परियोजना
• देश में गुरूत्वाकर्षण तरंगों की वेधशाला, लिगो-भारत परियोजना अमेरिका में लिगो प्रयोगशाला चलाने वाली केल्टेरक और एमआईटी के सहयोग से स्थापित की जाएगी.
• लिगो-भारत से भारतीय उद्योग के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवसर उत्पन्न होंगे.
• समतल भू-भाग में अल्ट्रा हाई वैक्यू्म पर 8 किलोमीटर लम्बे बीम ट्यूब का निर्माण किया जाएगा.
• इस परियोजना से वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को गुरूत्वाकर्षण तरंगों की गहराई में जाकर अध्ययन करने और नये खगोलीय क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा.
• इस परियोजना से भारतीय छात्रों और युवा वैज्ञानिकों को ज्ञान के नये क्षेत्रों को तलाशने की प्रेरणा मिलेगी और देश में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation