मदरिंग इंडिया: सुष्मिता रॉय
'मदरिंग इंडिया' नामक पुस्तक भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका सुष्मिता रॉय द्वारा लिखी गई है. सुष्मिता रॉय की यह पुस्तक ब्रिटिश शासन के दौरान की भारतीय महिला लेखिकाओं पर आधारित है.
'मदरिंग इंडिया' के लिए सुष्मिता रॉय का चयन 'नेशनल एनडॉवमेंट फॉर द ह्यूमनिटीज फॉर फैकल्टी (National Endowment for the Humanities Award, एनईएच) पुरस्कार’ के लिए किया गया. इनके चयन की घोषणा 19 मार्च 2014 को की गई.
सुष्मिता रॉय अमेरिका की देलावारे स्टेट यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर हैं.
'नेशनल एनडॉवमेंट फॉर ह्यूमनिटीज' की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी. 'एनईएच' अमेरिका में मानवीय कार्यक्रमों के लिए सर्वाधिक राशि देने वाली एक स्वतंत्र एजेंसी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation