सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने 5 अप्रैल 2015 को वेलिंगटन सैन्य स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में मद्रास रेजीमेंट की 20वीं मद्रास बटालियन और 21वीं मद्रास बटालियन को प्रेसीडेंटस कलर सम्मान से सम्मानित किया. जनरल दलबीर सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से दोनो बटालियन को ये सम्मान प्रस्तुत किए.
यह असाधारण सम्मान दोनों बटालियनों को गठन के बाद से राष्ट्र की समर्पित और सराहनीय सेवा के सम्मान के रूप में प्रदान किया गया. इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने विशेष दिवस आवरण भी जारी किया.
भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजीमेटों में से एक मद्रास रेजीमेंट की स्थापना वर्ष 1758 में की गई. मद्रास रेजीमेंट के जवानों और अधिकारियों को युद्ध और शांति के समय उत्तम सेवाओं और बलिदानों के लिए कई सम्मानों से पुरस्कृत किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation