मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत के साथ मध्यप्रदेश गान का गायन अनिवार्य करने का निर्णय लिया. मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां सरकार ने स्वयं प्रदेश गान तैयार कराया है. हालांकि मध्यप्रदेश गान दो वर्ष पहले ही तैयार हो चुका था, परंतु मध्य प्रदेश प्रशासन ने जून 2011 के चौथे सप्ताह में इस संबंधित एक आदेश जारी किया.
मध्यप्रदेश गान के बोल हैं - सुख का दाता सबका साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है .... मशहूर गायक शान ने इसे आवाज दी है और संगीत आदेश श्रीवास्तव का है. मध्य प्रदेश प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार शासकीय कार्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के साथ ही शासकीय कार्यक्रमों में जहां भी राष्ट्र गान या राष्ट्र गीत का गायन होता है, वहां मध्य प्रदेश गान का भी गायन अनिवार्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation