उमरिया (मध्यप्रदेश): खुदाई के दौरान लगभग दो हजार वर्ष पुरानी एक प्रतिमा प्राप्त हुई
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लगभग दो हजार वर्ष पुरानी एक प्रतिमा प्राप्त हुई. यह जानकारी 29 जुलाई 2013 को दी गई. यह प्रतिमा निर्माणाधीन पुलिया की मशीन से की जा रही खुदाई के दौरान सात फुट की गहराई में मिली है. यह प्रतिमा दो फीट लंबी और एक फुट चौड़ी है जो पत्थर को तराशकर बनाई गई है.
स्थानीय सेवानिवृत्त शिक्षक और इतिहासविद श्रीशचंद भट्ट के अनुसार मानपुर जनपद के समीप कुठुलिया ग्राम में सातवीं शताब्दी के पूर्व बौद्ध संतों का आगमन हुआ था. इसके प्रमाण यहां के बेलनाकार स्तूप हैं. उन्होंने बताया कि इस खुदाई के दौरान मिली प्रतिमा भगवान बुद्ध की है और यह लगभग दो हजार वर्ष प्राचीन है जबकि शहडोल संभाग के पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मूर्ति के अवलोकन के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहने की बात कही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation