विलुप्तप्राय जंगली उल्लू (एथेन बेल्विट्टी) मध्यप्रदेश के बेतुल जिले में देखे गए. इस पक्षी को जनवरी 2015 के दूसरे सप्ताह में पुणे की सर्वेक्षण सोसायटी ने नए स्थान पर देखा. जंगली उल्लू (एथेन बेल्विट्टी या हेट्रोग्लौक्स बेल्विट्टी) एक प्रकार का उल्लू है और यह मध्य भारत के जंगलों में पाया जाता है. यह प्रजाति उल्लूओं के ठेठ परिवार स्ट्रिगिडे से संबंध रखता है और यह विलुप्त होने की कगार पर है.
विलुप्तप्राय प्रजाति कैसे देखी गई?
पुणे की वन्यजीव अनुसंधान एवं संरक्षण सोसायटी (डब्लयूआरसीएस) की एक टीम ने बेतुल जिला से सटे खंडवा के गहन अनुसंधान के दौरान इस उल्लू को देखा. वर्तमान में यह सोसायटी मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के जंगली उल्लुओं पर दीर्धकालिक पारिस्थितिकी अध्ययन कर रही है.
भारत में जंगली उल्लू के पिछले सबूत
यह प्रजाति सबसे पहले 1872 में (छत्तीसगढ़) में खोजी गई थी.113 वर्षों में इसे नहीं देखा गया और मान लिया गया था कि यह विलुप्त हो गया है.
साल 1997 में सतपुड़ा के जंगलों में टोरानमल रिजर्व वन में इसे खोजा गया और एक बार फिर साल 2004 में यह महाराष्ट्र के नंदूरबर जिले के टोरानमल में देखा गया.
इस पक्षी को अक्टूबर 2014 में पश्चिमी घाट के तानसा वन्यजीव अभयारण्य में देखा गया.इसे ब़म्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएसएस) के प्रकृतिविद् सुनील लाद ने देखा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation