केरल की एथलीट मयूखा जानी ने 51वीं राष्ट्रीय ओपेन एथलेटिक्स में महिलाओं की त्रिकूद में 12 सितंबर 2011 को अपने ही मीट रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता. मयूखा जानी ने 13.71 मीटर की छलांग लगाई और अपने पिछले मीट रिकॉर्ड (13.54 मीटर) को तोड़ दिया.
केरल की एथलीट मयूखा जानी ओएनजीसी की तरफ से खेलती हैं. इस जीत के साथ ही मयूखा तिहरी कूद में लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ज्ञातव्य हो कि 51वीं राष्ट्रीय ओपेन एथलेटिक्स में मयूखा जानी ने लंबी कूद में भी स्वर्ण पदक जीता.
51वीं राष्ट्रीय ओपेन एथलेटिक्स में 12 सितंबर 2011 को एक अनोखा रिकार्ड भी बना जब पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में सतेंद्र सिंह और अविन ए थॉमस दोनों को एक साथ दौड़ पूरी करने पर स्वर्ण पदक दिया गया. दोनों ने 51.49 सेकंड का समय निकाला था और फोटो फिनिश से भी विजेता का पता नहीं चल पाया.
महिलाओं की पोलवाल्ट स्पर्द्धा में केरल की एथलीटों ने तीनों पदक अपने राज्य के लिए जीते. 51वीं राष्ट्रीय ओपेन एथलेटिक्स की पोलवाल्ट स्पर्द्धा में केके अनुषा ने स्वर्ण, केपी अनुषा ने रजत और केसी दीजा ने कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation