मलेशियाई लेखक तान वांग इंग को वर्ष 2012 के मेन एशियन लिटरेरी प्राइज से 14 मार्च 2013 को सम्मानित किया. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह मलेशिया के पहले लेखक हैं. उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब द गार्डन ऑफ ईवनिंग मिस्ट्स के लिए दिया गया. यह पुस्तक जापान द्वारा मलाया पर कब्जा कर लेने के बारे में लिखी गई है. इस पुस्तक को वर्ष 2012 के बुकर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
मेन एशियन लिटरेरी प्राइज
मेन एशियन लिटरेरी प्राइज के तहत 30 हजार डॉलर ईनामी राशि दी जाती है. इस साहित्यिक पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2007 में की गई. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए एक एशियाई लेखक को दिया जाता है. इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक वर्ष दिसंबर में 10 से 15 उपन्यासों की सूची जारी की जाती है, जिसमें से 5 से 6 उपन्यासों का चयन किया जाता है और प्रत्येक वर्ष मार्च में इस अंतिम सूची में से एक विजेता का चयन किया जाता है.
विदित हो कि वर्ष 2011 का यह पुरस्कार दक्षिण कोरियाई लेखक क्युंग-सुक शिन को मिला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation