मलेशियाई लेखक तान वांग इंग को वाल्टर स्कॉट पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स के लिए मिला. उन्हें यह पुरस्कार ड्यूक ऑफ बुकल्यूष (Duke of Buccleuch) ने मेलरोसे, स्कॉटलैंड में आयोजित समारोह में प्रदान किया.
द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स किसी विदेशी लेखक द्वारा लिखा गया पहला उपन्यास है जिसने यह पुरस्कार जीता है. वर्ष 2012 में शुरू किए गए नए नियम के अनुसार इंग्लैंड के अलावा राष्ट्रमंडल देशों के लेखकों का भी इस पुरस्कार के लिए चयन किया जा सकता है.
मलेशियाई लेखक तान वांग इंग को उनके उपन्यास द गार्डन ऑफ ईवनिंग मिस्ट्स के लिए वर्ष 2012 के मेन एशियन लिटरेरी प्राइज से भी सम्मानित किया गया था. इस पुस्तक को वर्ष 2012 के बुकर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
वाल्टर स्कॉट पुरस्कार
• वाल्टर स्कॉट पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी.
• यह एक ब्रिटिश साहित्यिक पुरस्कार है.
• इस पुस्कार के तहत 25000 पाउंड्स की राशि दी जाती है, यह ब्रिटेन के सबसे बड़े साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है.
• ड्यूक एंड डचेस ऑफ बुकल्यूष इस पुरस्कार के संस्थापक हैं.
• केवल वह पुस्तक इस पुरस्कार के लिए पात्र हो सकती हैं जिनका प्रथम बार प्रकाशन आयरलैंड, इंग्लैंड या राष्ट्रमंडल देशों में हुआ हो.
• यह पुरस्कार केवल ऐतिहासिक काल्पनिक उपन्यास के लिए ही दिया जाता है. इस पुरस्कार के नियमों के अनुसार, ऐतिहासिक काल्पनिक उपन्यास ऐसा उपन्यास होता है जो किसी 60 वर्ष से अधिक पुरानी ऐतिहासिक घटना पर आधारित हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation