महात्मा गांधी को विश्व के तीन सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शामिल किया गया. एकाउंटेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी द्वारा विश्व के 1400 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण में महात्मा गांधी को विश्व के 10 सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची में तीसरा स्थान मिला.
पीडब्ल्यूसी के 16वें वार्षिक सर्वेक्षण में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल पहले स्थान पर, जबकि एप्पल कम्प्यूटर के सहसंस्थापक स्टीव जॉब्स दूसरे स्थान पर हैं. 10 सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची में नेल्सन मंडेला, जैक वेल और अब्राहम लिंकन को क्रमशः चौथा, पांचवां व छठा स्थान और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों रोनाल्ड रीगन, जॉन एफ कैनेडी और बिल क्लिंटन को क्रमशः आठवां, नौवां और दसवां स्थान मिला.
सूची में 15 महिलाओं नाम जोड़ा गया था, जिनमें से सिर्फ ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर सातवें स्थान पर रहीं. ब्रिटेन की पहली एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का दिल का दौरा पड़ने से 8 अप्रैल 2013 को लंदन में निधन हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation