भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (Sports Utility Vehicle, एसयूवी) स्कॉर्पियो का प्रवेश स्तर का संस्करण 23 अगस्त 2011 को लॉन्च किया. स्कॉर्पियो के प्रवेश स्तर के संस्करण का नाम स्कॉर्पियो ईएक्स है और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपये रखी गई.
स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन स्कॉर्पियो ईएक्स में 2.5 लीटर का एम2 डीआईसीआर (2.5 litre m2DiCR engine) डीजल इंजन लगा हुआ है. यह 750 बीएचपी क्षमता का इंजन है और जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति मात्र 11.2 सेकण्ड में पकड़ लेती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation