भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लग्जरी एसयूवी रेक्सटन को भारत में 17 अक्टूबर 2012 को लांच किया. महिंद्रा ने अपनी सहयोगी कंपनी सांगयोंग के साथ मिलकर इस कार को बाजार में उतारा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा और सांगयोंग के मध्य हुए समझौते के बाद भारत में सांगयोंग मोटर्स की यह पहली कार है. कंपनी ने घरेलू बाजार में इसके मैन्युअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट लांच किए. जिसकी कीमत 17.70 लाख रुपए से 19.75 लाख रुपए के बीच है.
ऑटोमैटिक रेक्सटन में 184बीएचपी पावर देने वाला 2.7 लीटर का डीजल इंजन है और यह प्रति लीटर 11 किलोमीटर का माइलेज देती है. वहीं मैन्युअल रेक्सटन वर्जन 162 बीएचपी क्षमता वाले पावर इंजन के साथ आती है, जो प्रति लीटर 12.5 किलोमीटर का माइलेज देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation