भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एवं महिंद्रा ने वाहनों के फाइनेंस के लिए ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के साथ समझौता किया. समझौते के अनुसार महिंद्रा एवं महिंद्रा की कारें खरीदने के लिए उपभोक्ता ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की भारत में स्थित 1808 शाखाओं में से किसी भी शाखा से फाइनेंस सेवाएं ले सकता है. यह सेवा कंपनी के सभी 250 डीलर्स के पास उपलब्ध हैं.
महिंद्रा एवं महिंद्रा
महिंद्रा एवं महिंद्रा लिमिटेड मुम्बई स्थित महिंद्रा समूह की कम्पनी है. महिंद्रा एवं महिंद्रा लिमिटेड ने वर्ष 1947 में वाहननिर्माण की शुरूआत की. महिंद्रा समूह के पास यूएस 15.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. महिंद्रा समूह की स्थापना वर्ष 1945 में की गई.
ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स भारत सरकार का एक उपक्रम है और भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है जिसे 19 फरवरी 1943 को स्थापित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation