भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 4 नवंबर 2012 को जीता. फाइनल में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने पाकिस्तान के अहसाम उल हक कुरैशी और हालैंड के जूलियन रोजर को 7-6, 6-3 से पराजित किया.
वर्ष 2012 सत्र में यह महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी का दूसरा खिताब है. इससे पहले इस जोड़ी ने दुबई एटीपी खिताब जीता था, जबकि सिनसिनाटी और शंघाई में वह उप विजेता रहे थे.
38 वर्षीय महेश भूपति एटीपी फाइनल में चार बार के उप-विजेता रहे हैं, जबकि वर्ष 2010 में महेश भूपति मैक्स मिर्नी के साथ जोड़ी बनाकर फाइनल में हार गए थे और वर्ष 1997, वर्ष 1999 और वर्ष 2000 में महेश भूपति और लिएंडर पेस फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब नहीं जीत सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation