केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने आईआईटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर संजय धांडे की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कार्य बल गठित करने का निर्णय 31 मई 2013 को किया. इसमें सीबीएसई, यूजीसी, एनसीईआरटी, एआरइसीटीई और मंत्रालय से प्रतिनिधि शामिल होने हैं. इस कार्य बल द्वारा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की संकलपना को आगे बढ़ाने के लिए अंतिम रूपरेखा तैयार की जानी है.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की स्थापना का मूलाधार यह है की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा प्रतिपादित कर समग्र तरीके से परीक्षा की बहुतायत से छात्रों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने का उपाय किया जाए.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की स्थापना का निर्णय सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड फॉर एजुकेशन की 2 अप्रैल 2013 को हुई बैठक में लिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation