15 फरवरी 2015 को मालदीव के विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.
मौमून भारत में दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आए थे.
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने मालदीव में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मालदीव यात्रा के संभावित एजेंडे पर भी बात की.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और एक दूसरे के साथ समुद्री सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर भी बातचीत की.
दो समुद्री पड़ोसियों ने द्विपक्षीय संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महासागरीय रणनीति को भी मजबूत बनाने पर सहमति जताई. नवंबर 2015 में भारत और मालदीव द्विपक्षीय संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने पर समारोह करने वाले हैं.
दोनों ही नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) समेत अंतरराष्ट्रीय फोरम में सहयोग पर भी चर्चा की.
भारत-मालदीव रिश्ते
भारत और मालदीव एक दूसरे के साथ करीबी और दोस्ताना संबंध साझा करते हैं. ये जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, धार्मिक और वाणिज्यिक संबंध साझा करते हैं. बतौर एक देश भारत 1965 में मालदीव की स्वतंत्रता के बाद उसे पहला राष्ट्र मानने वालों में से था. साल 1972 में भारत ने माले में अपना मिशन स्थापित किया था.
सभी स्तरों पर नियमित संपर्क ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मदद की है.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz 29 Dec 2025: FIDE विश्व रैपिड चैंपियनशिप 2025 का टाइटल किसने जीता?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation