मालदीव ब्राडकास्टिंग कमीशन के एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने भारत में प्रसारण उद्योग की कार्यप्रणाली समझने के लिए नई दिल्ली में आकाशवाणी मुख्यालय का दौरा 2 जुलाई 2013 को किया.
मालदीव ब्राडकास्टिंग कमीशन के इस दौरे से संबंधित मुख्य तथ्य
• मालदीव ब्राडकास्टिंग कमीशन के अध्यक्ष मोहम्मद शहयाब के नेतृत्व में आए 6 सदस्यीय दल ने आकाशवाणी की विभिन्न इकाईयों की कार्य प्रणाली देखी.
• इसी के साथ आकाशवाणी महानिदेशालय ने लोक प्रसारक की कार्य प्रणाली के बारे में एक प्रस्तुति दी.
• शिष्टमंडल ने समाचार सेवा प्रभाग की महानिदेशक अर्चना दत्ता से भी मुलाकात की और स्टुडियो तथा समाचार कक्ष का दौरा किया.
• शिष्टमंडल ने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग और विदेश सेवा प्रभाग के सम्पादकों से बातचीत की तथा लोक प्रसारण के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया.
• शिष्टमंडल के सदस्यों को आकाशवाणी के विभिन्न इकाइयों के कामकाज के बारे में भी बताया गया.
विदित हो कि यह शिष्टमंडल 30 जून 2013 से भारत की 8 दिन की यात्रा पर था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation