मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब ब्रिटेन के एंडी मरे ने 31 मार्च 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में एंडी मरे ने तीसरी सीड स्पेन के डेविड फेरर को 2-6, 6-4, 7-6 से पराजित किया.
एंडी मरे का यह करियर का 26वां और वर्ष 2013 का दूसरा खिताब है. इससे पहले एंडी मरे ने वर्ष 2013 के ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट (पुरुष एकल) का खिताब 6 जनवरी 2013 को जीता था. वह ब्रिटेन के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं.
मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 महिला एकल वर्ग
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 30 मार्च 2013 को जीता. इसी के साथ सेरेना विलियम्स ने छठी बार यह खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को 4-6, 6-3, 6-0 से पराजित किया.
मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 महिला युगल वर्ग
नादिया पेत्रोवा और कटरीना स्रेबोतनिक की जोड़ी ने लीज़ा रेमंड और लौरा रोब्सन की जोड़ी को पराजित कर इस प्रतियोगिता के महिला युगल वर्ग का खिताब जीता.
मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 पुरुष युगल वर्ग
ऐसाम उल हक कुरैशी और जीन जुलिएन रोजर की जोड़ी ने मारिउज़ फ़िर्स्टेनबर्ग और मार्सिन मत्कोवस्की की जोड़ी को पराजित कर इस प्रतियोगिता के पुरुष युगल वर्ग का खिताब 30 मार्च 2013 को जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation