मिस चीन यू वेनजिआ (Yu Wenxia) ने मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब जीता. मिस इंडिया वान्या मिश्रा को मिस वर्ल्ड 2012 प्रतियोगिता में 7वां स्थान मिला. वन्या मिश्रा को मिस सोशल मीडिया और ब्यूटी विद द परपस का खिताब दिया गया.
18 अगस्त 2012 को चीन के शहर ओरडॉस में आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2011 वेनेजुएला की इविआन सकरेस ने मिस चीन यू वेनजिआ को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. यू वेनजिआ मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी चीनी सुंदरी हैं. इससे पहले चीन की झांग जिलिन ने वर्ष 2007 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
मिस वर्ल्ड 2012 प्रतियोगिता में मिस वेल्स सोफी मोल्डस दूसरे स्थान और मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिका कहावेती तीसरे स्थान पर रहीं. मिस वर्ल्ड 2012 प्रतियोगिता में कुल 116 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
मिस वर्ल्ड 2013 प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया के बाली शहर में किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation