‘मिसाइल कवच कार्यक्रम’ के तहत दिल्ली की सुरक्षा हेतु परमाणु मिसाइल तैनात करने की योजना

Apr 4, 2015, 18:57 IST

मिसाइल कवच कार्यक्रम’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने यहाँ परमाणु मिसाइल तैनात करने की योजना बनाई है

मिसाइल कवच कार्यक्रम’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने यहाँ परमाणु मिसाइल तैनात करने की योजना बनाई है. इसके तहत अब बीजिंग और वाशिंगटन की तरह दिल्ली की सुरक्षा भी परमाणु मिसाइल से की जाएगी.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर दो लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल को रडार पर तैनात किया जाएगा. इस मिसाइल की मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर होगी.
विदित हो कि दुनिया में अब तक कुछ ही ऐसे शहर हैं जिनकी सुरक्षा में मिसाइल सुरक्षा कवच तैनात किये गए हैं. ये शहर हैं वाशिंगटन, बीजिंग, पैरिस, लंदन और तल अवीव.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News