प्रमुख उदारवादी नेता मोहम्मद अलबरदेई ने विदेशी संबंधों के लिए मिस्र के अंतरिम उपराष्ट्रपति के पद की शपथ 14 जुलाई 2013 को ली. मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने मोहम्मद अलबरदेई को विदेशी संबंधों के लिए मिस्र के अंतरिम उपराष्ट्रपति के पद की शपथ दिलाई.
मोहम्मद अलबरदाई से संबंधित मुख्य तथ्य
• मोहम्मद अलबरदाई संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के पूर्व निदेशक हैं.
• वह उदारवादी, वाम रूख रखने वाली पार्टी और युवा संगठनों के संगठन नेशनल साल्वेशन फ्रंट के संयोजक हैं.
• मोहम्मद अलबरदाई की यह नियुक्ति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ करने के बाद की गई.
• मोहम्मद अलबरदाई को 7 अक्टूबर 2005 को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें और आईएईए को संयुक्त रूप से यह सम्मान दिया गया था. दोनों को यह पुरस्कार परमाणु ऊर्जा का सैन्य इस्तेमाल रोकने के प्रयासों हेतु दिया गया था.
• मोहम्मद अलबरदाई नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाले मिस्र के चौथे व्यक्ति हैं. उनसे पहले यह पुरस्कार अनवर सादात (वर्ष 1978 में शांति के लिए), नगीब महफूज़ (वर्ष 1988 में साहित्य के लिए) और अहमद ज़ेवैल (वर्ष 1999 में रसायन विज्ञान के लिए) को दिया गया था.
विदित हो कि इस बीच, अधिकारियों ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और उनके संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों से जासूसी, हिंसा भड़काने और देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के आरोपों के बारे में पूछताछ की है. इससे पहले 13 जुलाई 2013 को आपराधिक शिकायतें मिलने के बाद अभियोजकों ने मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नेताओं पर आपराधिक जांच शुरू की थी. इनमें इस्लामिक मूवमेंट के शीर्ष नेता मोहमेद बादी भी शामिल थे.
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख मोहम्मद अल-बरदेई मिस्र के उपराष्ट्रपति नियुक्त...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation