फ्लॉयड मेवेदर ने 2 मई 2015 को लास वेगास में खेले गए मुक्केबाजी मुकाबले में मैनी पैक्वे को सर्वसम्मत फैसले से हरा दिया. 38 वर्षीय मेवेदर ने तीन जजों के स्कोर कार्ड के आधार पर अपना डब्ल्यूबीसी और डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा और पैक्वे की डब्ल्यूबीओ बेल्ट भी अपने नाम की.
यह मुकाबला मुक्केबाजी इतिहास का अब तक का सबसे महंगा मुकाबला था. मेवेदर को मुकाबला जीतने के बाद 1147 करोड़ रुपये मिले जबकि पैक्वे को हारने के बावजूद 764 करोड़ रूपये मिले. विजेता को 6.34 करोड़ रुपये की हीरों से जड़ी एक बेल्ट भी दी गयी.
लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड में खेले गए इस मुकाबले में अमेरिकी मुक्केबाज मेवेदर ने करियर की लगातार 48वीं जीत दर्ज की. मेवेदर को दो जजों ने 116-112 जबकि तीसरे जज ने 118-110 अंकों से विजेता घोषित किया. पैकियाओ ने अब तक 64 में से 57 मैच जीते हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे और पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
मुक्केबाजी में पिछले बड़े मुकाबले
2002 में हैवीवेट खिताब के लिए माइक टाइसन और लेनॉक्स लुइस भिड़े थे, जिसमें लुइस ने टाइसन को आठवें राउंड में नॉकआउट कर दिया.
2011 में व्लादीमिर क्लिशको और डेविड हो के बीच मुकाबला 12 राउंड तक चला जिसमें क्लिशको अंकों के आधार पर विजेता बने.
माइक टायसन और इवेंडर होलीफील्ड के बीच दो मुकाबले हुए. 1996 में 11वें राउंड में होलीफील्ड ने टायसन को हराकर खिताब जीता था। 1997 में खेले गए दूसरे मुकाबले में टायसन ने तीसरे राउंड में होलीफील्ड के कान पर काट लिया था जिस कारण उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation