ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने 22 अप्रैल 2015 को स्टार्ट-अप ट्रैवेल गाइड फर्म माईगोला का अधिग्रहण कर लिया. मेकमाईट्रिप समूह ने माईगोला की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली. हालांकि अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया.
यह अधिग्रहण कंपनी के पूर्व घोषित नवप्रवर्तन कोष से किया गया है जिसका गठन यात्रा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश के लिए किया गया.
माईगोला को अंशुमान बपना और प्रतीक शर्मा द्वारा वर्ष 2009 में स्थापित किया गया था.
मेकमाईट्रिप की सेवाओं और उत्पादों में हवाई टिकट, होलीडे पैकेज, होटल बुकिंग, रेलवे टिकट, बस टिकट, कार किराया और यात्रा बीमा शामिल हैं. माईगोला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुमान बपना है. मेकमाईट्रिप समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीप कालरा है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation