मेडागास्कर द्वीप स्थित शकाराहा को एक साथ 10 हजार करोड़ टिड्डियों ने 6 मई 2013 को घेरा लिया, जिससे 1 लाख मीट्रिक टन पेड़-पौधे बर्बाद हो गए.
वैज्ञानिकों के अनुसार जहां से यह टिड्डियों का समूह निकलता है उस स्थान पर बहुत तेज आवाज होती है. यह आवाज नर सिकाडा मादा को आकर्षित करने हेतु निकालता है. वर्तमान में यह समूह अमेरिका के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान इस समूह द्वारा 1450 किमी की दूरी तय की जानी है.
सिकाडा
यह आथ्रोपोडा प्रजाति के टिड्डे होते हैं. इनके पंख पारदर्शी, आंखें लाल रंग की और औसत लंबाई एक इंच से थोड़ी ज्यादा होती है. सिकाडा जमीन में एक फीट नीचे पैदा होते हैं. यह प्रजनन करने के बाद मर जाते हैं. सिकाडा प्रजाति प्रजनन करने के उद्देश्य से बाहर निकलती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation