मैत्रिपाल श्रीसेना ने श्रीलंका के सातवें राष्ट्रपति के रूप में 9 जनवरी 2015 को कोलम्बो में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद हेतु हुए चुनाव में श्रीलंका के निवर्तमान राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे को 57,68,090 वोट के मुकाबले 62,17,162 वोट से पराजित किया.
श्रीलंका के राष्ट्रपति पद हेतु होने वाले चुनाव से ठीक पहले श्रीसेना विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में आये. पूर्व में राजपक्षे की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे 63 वर्षीय श्रीसेना को 51.2 प्रतिशत वोट मिले, वहीं राजपक्षे को 47.6 प्रतिशत वोट मिले.
मैत्रिपाल श्रीसेना से संबंधित मुख्य तथ्य
3 सितंबर 1951 को जन्मे मैत्रिपाल श्रीसेना को श्रीलंका में एक सादगी पसंद नेता के रूप में माना जाता है. श्रीसेना वर्ष 1989 में पोलोन्नरुआ से पहली बार श्रीलंका की संसद के लिए चुने गए थे. वे राजपक्षे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation